Apple iPhone 16 feature, release date, Price in India: Apple करने वाला है बड़े बदलाव- Amazing features of iPhone 16

Apple iPhone 16 feature, release date, Price in India

Apple iPhone 16 feature (expected):

Apple ने अपने अगले Apple iPhone 16 में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है, इन बदलाव का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था, हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 16 में camera, storage और इसके Design को लेकर बड़े बदलाव करने वाला है।

पिछले लंबे समय से Apple iPhone यूजर्स को नई सीरीज में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, यूजर्स का मानना है कि Apple हर साल कुछ छोटे बदलाव करके नई सीरीज को लांच कर देता है लेकिन इस साल Apple iPhone 16 features में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है।

Apple iPhone 16 Feature: Camera

Apple iPhone 16 Camera: कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 16 feature में camera में बड़ा बदलाव करने वाला है, Apple iPhone 16 में एक कैमरा बटन (Camera Button) देने जा रहा है, इस बटन का उपयोग यूजर्स फोटो क्लिक करने, जूम करने, वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे कामों में करेंगे। इस बटन को Apple iPhone 16 में नीच राइट साईड (bottom right) की ओर दिया जाएगा ताकि फोन को आडा करके (Horizontally) फोटो आसानी से लिया जा सके।

Apple iPhone 15 जो कि कंपनी ने सितंबर में लांच किया था उस फोन में कंपनी ने एक ऐक्शन बटन दिया था, इसके पहले कंपनी एक म्यूट बटन देती थी। Apple iPhone 15 में जो ऐक्शन बटन दिया गया था उसको कंपनी ने सेल बढ़ाने के लिए अपनी मार्केटिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone 16 feature में इस बार कंपनी धमाकेदार कैमरा देने वाली है। इस बार कंपनी अपने iPhone Pro मॉडल में सोनी के सेंसर का इस्तेमाल करने वाली है जिससे Apple iPhone से Low Light में भी बेहतरीन फोटो लिए जा सके। इसके साथ ही कंपनी ने जो iPhone 15 Pro Max में 5x zoom tetraprism camera दिया था वह Apple iPhone 16 Pro मॉडल में भी दे सकती है।

Apple iPhone 16 images
Apple iPhone 16 images

Apple iPhone 16 Feature: Camera Button Uses:

एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 16 feature में जो Camera Button दिया जाएगा वह एक कैपेसिटिव बटन (Capacitive Button) होगा ना कि मैकेनिकल बटन (Mechanical Button). वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि iPhone 16 में कैमरा बटन जो होगा वह कैपेसिटिव बटन (Capacitive Button)  नहीं मैकेनिकल बटन (Mechanical Button) होगा लेकिन उसमें कैपेसिटिव बटन के फीचर्स होंगे जैसे टच भी होगा और उसको प्रेस भी किया जा सकेगा।

इसीके साथ बटन को लेफ्ट से राइट स्वाइप करने पर कैमरे के जूम को कन्ट्रोल किया जा सकेगा और हल्का दबाने पर कैमरे से सब्जेक्ट को फोक्स किया जा सकेगा। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्ड करते समय इस Camera Button को Long Press करने पर वीडियो रिकार्डिंग on/off भी की जा सकेगी।

Apple अपनी iPhone 16 सीरीज में Camera Button दे कर कैमरा फोन में अपनी जगह बेहतर करने वाला है, सोनी ने भी अपनी Xperia फोन सीरीज में ऐसा Camera Button दिया था। इसीके साथ iPhone 16 सीरीज में Spatial Video Recording on duo यह खास फीचर देने वाला है।

Apple iPhone 16 सीरीज में Camera Button के साथ Camera में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है, Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कैमरा के स्पेसिफिकेशन और बढ़ने वाले हैं। इन फोन में मैन कैमरे का सेंसर और बढ़ाया जा सकता है साथ ही 12 मेगापिक्सल की जगह 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है।

Apple iPhone 16 Feature: Processor

अगर Apple iPhone 16 features में इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक इस बार Apple iPhone 16 सीरीज में दो अलग अलग प्रोसेसर का उपयोग करने वाला है, Apple अपने iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max मॉडल में प्रोसेसर को पहले से कई गुना बढ़ाने वाला है, इस बार iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल में Qualcomm’s Snapdragon X75 modem का प्रयोग करने वाला है, अगर ऐसा होता है तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पिछले iPhone की तुलना में दो गुना तेज हो जाएंगे। वहीं अगर बात करें iPhone 16 और iPhone 16 Plus की तो उनमें iPhone 15 सीरीज की तरह Snapdragon X70 modem का ही उपयोग किया जाएगा।

पहले Apple के कम कीमत और ज्यादा कीमत के मॉडल में फीचर्स का बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता था लेकिन Apple ने iPhone 15 सीरीज ने यह सुनिश्चित किया है कि उसके कम कीमत और ज्यादा कीमत के फोन में कीमत के साथ फीचर्स का भी अंतर हो, यही उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी Apple इस अंतर को बरकरार रखेगा, Apple इस साल अपनी Pro Model सीरीज में Qualcomm new 5G modem का इस्तेमाल करेगा।

Apple iPhone 16 images
Credit: John Keeble/Getty Images

Apple iPhone 16 Feature: Storage

अब Apple iPhone 16 feature में इसके स्टोरेज की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक इस बार Apple iPhone 16 सीरीज में Apple स्टोरेज को भी बढ़ाने वाला है, अगर बात की जाए Apple iPhone 16 Pro मॉडल की तो उसमें 2 TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। Apple iPhone 15 Pro में Apple ने सिर्फ 1 TB स्टोरेज दी थी लेकिन इस मॉडल में यह दो गुना बढ़ सकता है। मुख्य बात ये होने वाली है कि Apple सिर्फ स्टोरेज ही नहीं बढ़ाने वाला है बल्कि स्टोरेज के साथ उसकी कैपेसिटी भी बढा़ने वाला है। Apple iPhone 16 Pro मॉडल में कंपनी Quad-Level Cell (QLC) NAND flash memory का इस्तेमाल करने वाली है, QLC NAND के इस्तेमाल से फोन में ज्यादा मैमोरी देना आसान हो जाएगा। अभी की Apple iPhone Series में Triple-Level Cell (TLC) NAND मैमोरी का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब Apple iPhone 16 Series में QLC NAND किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल सिर्फ Apple iPhone 16 Pro मॉडल में ही किया जा सकता है Apple iPhone 16 और Apple iPhone 16 Plus में Apple iPhone 15 सीरीज की तरह TLC NAND मैमोरी का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

Apple iPhone में दिए गए बेहतरीन कैमरे और विडिओ रिकार्डिंग का इस्तेमाल कई Content Creator और Film Maker अपने विडिओ रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं ऐसे में iPhone 16 सीरीज में स्टोरेज को बढ़ाना एक अच्छा कदम हो सकता है।

यह भी संभावना हो सकती है कि Apple iPhone 16 Pro मॉडल में एक बड़े कीमत के अंतर के साथ 1 TB और 2 TB के Variant लांच करे। 1 TB Variant के मॉडल की कीमत कम रखी जा सकती है और 2 TB Variant की कीमत ज्यादा रखी जा सकती है। Apple के फोन में External Memory Card का फीचर नहीं दिया जाता है इसलिए Apple iPhone में स्टोरेज कभी कभी यूजर्स को समस्या में डाल देता है कि उन्हें अपने Apple iPhone में सीमित डाटा ही रखना पड़ता है। लेकिन अगर iPhone 16 सीरीज में ज्यादा स्टोरेज के Variant लांच होते हैं तो यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुनने में आसानी होगी।

Apple iPhone 15 Pro Max सीरीज में कंपनी ने अपने 128 GB Variant को बंद कर दिया था कंपनी ने उसकी जगह 256 GB, 512 GB और 1 TB वाले Variant लांच किए थे। इसी तरह ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Apple iPhone 16 Pro Max सीरीज में 128 GB Variant के साथ 256 GB Variant भी हटा देगी, iPhone 16 Pro Max सीरीज में 512 GB, 1 TB और 2 TB वाले Variant लांच हो सकते हैं।

यह खबर भी पढ़े: Top 10 Best 5g Mobile Phones Under 20000 in 2024: देखे लिस्ट

Apple iPhone 16 Feature: Wifi

रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 16 Feature में कंपनी WiFi में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। Apple iPhone 16 मॉडल में WiFi की कैपेबिलिटी कई गुना बड़ा बढ़ सकती है। बात करें Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus की, तो इसमें कंपनी WiFi 6E का सपोर्ट देने वाली है और Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में नया WiFi 7 का सपोर्ट दिया जा सकता है साथ ही कई Advance Connectivity के ऑपशन दिये जा सकते हैं।

Apple iPhone 16 images
Credit: Apple Hub

Apple iPhone 16 Release Date:

Apple iPhone 16 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। Apple हमेशा से ही अपने आईफोन के लॉन्च के दिन नए-नए रिकॉर्ड बनाता है। इस बार भी Apple iPhone 16 feature को देखते हुए यह उम्मीद है की यह भी नए रिकॉर्ड बनाएगा। Apple iPhone 16 की लॉन्च की बात करें तो हर साल की तरह Apple का यह फोन भी साल भर में एक बार होने वाले एप्पल की इवेंट में लॉन्च होगा। Apple का इवेंट हर साल सितंबर में होता है। तो Apple iPhone 16 के लांच होने की उम्मीद सितंबर महीने में है।

Apple iPhone 16 Price in India:

बात करें एप्पल आईफोन 16 के प्राइस की तो उसकी कीमत Apple iPhone 15 के आसपास ही होने वाली है:
Apple iPhone 16 Price: ₹80,000-₹85,000
Apple iPhone 16 Plus Price: ₹90,000-₹95,000
Apple iPhone 16 Pro Price: ₹1,30,000-₹1,40,000
Apple iPhone 16 Pro Max Price: ₹1,70,000-₹1,80,000

Apple iPhone 16 Feature: Specification List

Feature Specification
Chipset Apple A17 Pro
RAM (GB) 6 GB
Storage 128 GB, 256 GB, 512 GB
Display 6.1-inch, 2556 x 1179 pixels
Front Camera 12MP
Primary Camera 48MP + 12MP
Battery 20 hours video playback, 80 hours audio playback
Operating System iOS 18
Colour Yellow, Blue, Black, Green, Pink
Front Protection Glass Glass
Device Back Glass
Screen Size 6.1 inches
Screen Type OLED
Screen Resolution 2556 x 1179 pixels
Screen Aspect Ratio 20:9
Refresh Rate 60 Hz
Pixel Density (PPI) 460
Phone GPU 4‑core GPU
Memory Card Slot N/A
OS & UI iOS 18
Rear Camera 48MP f/1.6 primary camera + 12MP f/2.4 120° ultra wide camera
Rear Camera Features 12MP 2x Telephoto (enabled by quad-pixel sensor), Sensor Shift, Panorama, Night Mode, Burst Mode
Front Camera Specs 12MP, f/1.9 aperture
Front Camera Features Face ID, Smart HDR 5, Deep Fusion
Battery Capacity (mAh) Unknown
Fast Charging Available
Charging Speed Unknown
Wireless Charging Available
Wireless Charging Speed 15W
Supported Networks 5G
SIM Slots Dual (nano)
Bluetooth v5.3
Wi-Fi Wi-Fi 6E
USB Port USB Type-C
NFC Chip true
Supported GPS Dual Band GPS, AGPS, GLONASS
3.5 mm Audio Jack false
Set of Speakers Stereo
Face Unlock Available
Fingerprint Reader Not Available
Sensors Accelerometer, Ambient Light, Barometer, E-Compass, Environment Light Sensor, Proximity, Three-axis Gyro, Vibration
Water & Dust Proof Rating IP68

Leave a Comment

Discover more from iNews28

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading